प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगंलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस को पहले ‘प्रभु श्रीराम से तकलीफ थी और अब जय बजरंग बली बोलने वालों से तकलीफ हो रही है। बताते चलें कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल, पीएफआई जैसे संगठन को बंद करने का एलान किया है। उसी घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए पीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा ये कैसी विचारधारा है कांग्रेस पार्टी की। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प ले रहे है।
उन्होंने कहा, ‘आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कई बार इस मुद्दे को दुहराया।
प्रधान मंत्री ने कहा कि कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए यहाँ डबल इंजन सरकार का बने रहना बेहद जरूरी है। जब केंद्र की बीजेपी सरकार और राज्य की बीजेपी सरकार की डबल शक्ति होगी, तो कर्नाटक को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।
पीएम ने कहा कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस दोनों से सावधान रहना है। कांग्रेस-जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं। लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं। दोनों परिवारवादी हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।