Voice Of The People

कर्नाटक में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- ‘कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ कर रही खिलवाड़’

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में कांग्रेस पर निशाना साधा है।

रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में भारत ने दुनिया में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। देश इंफ्रास्ट्रक्चर मे निरंतर आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार के कारण उत्तरप्रदेश मे सुरक्षा समृद्धि और शांति है। यही कारण है कि मुझे इतना उत्तर प्रदेश में समर्थन मिलता है

आदित्यनाथ ने कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश में राम की भूमि से हनुमान (कर्नाटक) की भूमि पर आए हैं। आदित्यनाथ गोरखनाथ मठ के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच जुड़ाव इस तथ्य को रेखांकित करता है कि वे अभिन्न रूप से एक हैं और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा को मूर्त रूप देते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि, बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का मतलब है कि कांग्रेस हिंदू आस्था का मजाक बनाने की कोशिश कर रही है। हिंदू समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और इसे स्वीकार नहीं करेगा।’

SHARE

Must Read

Latest