कर्नाटक चुनाव में अब मात्र 4 दिन का समय बचा है ऐसे में कर्नाटक में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झनक दी है. ऐसे में रविवार को कर्नाटक कांग्रेस के ट्विटर पर एक विडियो डाला गया है जिसमे डीके शिव कुमार और सिद्धारमैया एक साथ बैठ कर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
ಪ್ರಚಾರದ ಭರಾಟೆಯ ಮಧ್ಯೆ ಶ್ರೀ ಸಿದ್ದರಾಮಯ್ಯ ಹಾಗೂ ಶ್ರೀ ಡಿಕೆ ಶಿವಕುಮಾರ್ ನಡುವೆ ನಡೆದ ವಿಚಾರ ವಿನಿಮಯದ ತುಣುಕು ಇಲ್ಲಿದೆ.
ರಾಜ್ಯದ ಆಗುಹೋಗುಗಳು, ಭವಿಷ್ಯದ ಯೋಜನೆಗಳ ಕುರಿತ ಚರ್ಚೆಯ ಸಂಪೂರ್ಣ ವಿಡಿಯೋ ಸದ್ಯದಲ್ಲಿಯೇ ಬರಲಿದೆ.
ನಿರೀಕ್ಷಿಸಿ.. pic.twitter.com/hOYwVsj4qn
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 7, 2023
विडियो के साथ कैप्चुशन में लिखा गया है: चुनाव प्रचार की भागदौड़ के बीच श्री सिद्धारमैया और श्री डीके शिवकुमार के बीच बातचीत का एक अंश यहां दिया गया है। प्रदेश के घटनाक्रम और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा का पूरा वीडियो जल्द ही आने वाला है। इंतज़ार करें.
डीके शिवकुमार और सिद्धारामिया के बीच ये बातचीत कई मायनों में ख़ास होने वाली है, क्योंकि कांग्रेस की तरफ से अक्सर ही इन दोनों नामों को लेकर काफी अटकलें लगती रहती हैं.सिद्धारमैया पहले ही कह चुके है की ये मेरा आखिरी चुनाव है,
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच अक्सर तकरार होती रहती है, ताजा घटना पिछले हफ्ते की है, जब पूर्व विधायक अशोक पट्टन कथित रूप से शिवकुमार के बारे में शिकायत करते हुए हॉट माइक पर पकड़े गए थे, सिद्धारमैया के एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने से कुछ क्षण पहले।
पट्टन, पूर्व मुख्य सचेतक और रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक को यह कहते हुए सुना गया: “डीके शिवकुमार सभी निर्वाचन क्षेत्रों से उनके सामने आत्मसमर्पण करने की अपेक्षा करते हैं। कोई उसके सामने आत्मसमर्पण क्यों करे?” पट्टन सिद्धारमैया के पीछे बैठे थे, जिन्होंने उन्हें मीडिया माइक के बारे में चेतावनी भी दी थी।
तो ऐसे में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच बातचीत कर्नाटक कांग्रेस के लिए इस चुनाव में काफी अहम् होने वाली है, और कर्नाटक में चल रही डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच तकरार की अटकलों पर भी लगाम लगा सकती है.