कर्नाटक की 224 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 13 मई को होगी।
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने अपने परिवार के साथ, रामनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। एचडी कुमारस्वामी ने वोट डालने के बाद कहा, ‘हम लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि उचित विकास पाने के लिए जेडीएस उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें। हमारी पार्टी किंग बनने जा रही है।’
Former Karnataka CM & JDS leader HD Kumaraswamy, along with his family, casts his vote for #KarnatakaAssemblyElection2023, at a polling booth in Ramanagara pic.twitter.com/hsRtcNxcaB
— ANI (@ANI) May 10, 2023
गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटों की गिनती के 13 मई को होगी। सहायक मतदान केंद्रों सहित 58,545 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बहुमत का निशान 113 है।