Voice Of The People

कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने किया मतदान, बोले- मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा

कर्नाटक की 224 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा की,

“वोट डालने के बाद सीएम बोम्‍मई ने कहा कि ‘मैंने मतदान किया है और लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है। अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करना सौभाग्य की बात है। मुझे पता है कि मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा। कर्नाटक के लोग विकास के लिए मतदान करेंगे और भाजपा को पर्याप्त बहुमत मिलेगा।’

साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक चुनाव में वोट डालने से पहले कावेरी के गायत्री मंदिर में पूजा-अर्चना की।

गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटों की गिनती के 13 मई को होगी। सहायक मतदान केंद्रों सहित 58,545 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बहुमत का निशान 113 है।

SHARE

Must Read

Latest