Voice Of The People

Karnataka Elections: इन दो बड़े मिथकों को तोड़ेगी बीजेपी, अन्नामलाई का बड़ा दावा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और कल परिणाम आएंगे। शनिवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती चालू होगी और कल ही पता चल जाएगा कि कर्नाटक में अगले 5 साल कौन राज करेगा। वहीं बीजेपी ने नतीजों से पहले बड़ा दावा किया है। बीजेपी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा है कि बीजेपी चुनाव में 113 सीटों से अधिक जीतेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए के अन्नामलाई ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि कल कर्नाटक भाजपा दो मिथकों को तोड़ने जा रही है। एक तो 1985 के बाद कोई राजनीतिक दल लगातार दो बार सत्ता में वापस नहीं आया है और दूसरा यह कि भाजपा कर्नाटक ने अब तक अपने दम पर 113 का आंकड़ा पार नहीं किया है। जब बीजेपी अपने 113 का आंकड़ा पार कर रही है तो हमें पूरा भरोसा है और किसी के समर्थन का सवाल ही नहीं उठता।”

बीजेपी नतीजों के बाद की स्थिति को लेकर मंथन कर रही है। इसी सिलसिले में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम येदियुरप्पा के आवास पर बीजेपी नेता जुटे। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के आवास पर बैठक की। बैठक में मंत्री मुरुगेश निरानी, बैराथी बसवराज, पार्टी सांसद लहर सिंह सिरोया और ए टी रामास्वामी सहित पार्टी के अन्य नेता शामिल थे।

बैठक के बाद बसवराज बोम्मई ने पत्रकारों से कहा, “मेरा रुख एक ही है, बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। हमें सभी निर्वाचन क्षेत्रों और जिलों से रिपोर्ट मिल गई है, कुछ जिलों में हमने बूथ वार आंकड़े एकत्र किए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम सरकार बनाएंगे।”

SHARE

Must Read

Latest