Voice Of The People

जून में अमेरिका यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, जो बाइडेन करेंगे डिनर का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका जायेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन पीएम मोदी की इस यात्रा की मेजबानी करेंगे। जो बाइडेन ने 22 जून को पीएम मोदी के सम्मान में एक रात्रिभोज का भी आयोजन किया है।

इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी जून में अमेरिका के तीन शहरों की यात्रा करेंगे। वह 21 जून को ‘विश्व योग दिवस’ के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे। इसके बाद राजकीय यात्रा के लिए वॉशिंगटन डीसी और शिकागो में एक भारतीय डायस्पोरा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रेस सचिव ने बताया, “आगामी यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी व नजदीकी साझेदारी को और बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन से आम चुनौतियों का सामना करने के लिए कार्यबल के विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने पर बात करेंगे।”

इस यात्रा के जरिए दोनों नेता प्रौद्योगिकी, व्यापार, उद्योग, शिक्षा, अनुसंधान, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और लोगों में संबंधों को और गहरा करने समेत आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा कर चर्चा करेंगे।

SHARE

Must Read

Latest