Voice Of The People

कर्नाटक के डीजीपी होंगे अगले CBI डायरेक्टर, कभी डीके शिवकुमार ने कहा था नालायक

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले दिन राज्य के DGP प्रवीण सूद को CBI का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने रविवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया।

बता दें कि नए सीबीआई डायरेक्टर 1986 बैच के IPS अधिकारी प्रवीण सूद दो साल तक इस पद पर रहेंगे। वे मई 2024 में रिटायर हो रहे हैं, लेकिन इस नियुक्ति के साथ ही उनका कार्यकाल मई 2025 तक बढ़ गया है। CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इसी दिन प्रवीण सूद पद पर काबिज होंगे।

सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए एक हाईलेवल मीटिंग हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी शामिल हुए। बैठक में सीबीआई का नया डायरेक्टर चुनने के लिए नामों पर चर्चा की गई।

कर्नाटक में सीएम पद के संभावित उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने नए सीबीआई डायरेक्टर को ‘नालायक’ तक कह दिया था। डीके शिवकुमार ने कहा था कि हमारे DGP इस पद के लायक नहीं हैं, वह तीन साल से DGP हैं, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं। उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।

SHARE

Must Read

Latest