Voice Of The People

Karnataka Results: संयुक्त मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहा विपक्ष, सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर सीएम विजयन ने कही ये बात

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता केंद्र में भाजपा के खिलाफ ‘नरम हिंदुत्व’ के विकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं, जो कि उन्हीं की पार्टी को और कमजोर करेगा। विजयन ने ‘हिंदुत्व’ सरकार को हटाने के बाद ‘हिंदुओं का शासन’ स्थापित करने के बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह बात कही।

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद विपक्ष संयुक्त मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहा है, पिनाराई विजयन ने कहा कि कांग्रेस कई हिस्सों में कमजोर है । कांग्रेस में कर्नाटक की प्रचंड जीत की तरफ़ बढ़ने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए राहुल गांधी को कर्नाटक की जीत का श्रेय दिया। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी राहुल गांधी का नाम लेते नज़र आए। दक्षिण भारत का द्वार कहे जाने वाले कर्नाटक में बीजेपी का क़िला ध्वस्त करके कांग्रेस निश्चित रूप से मज़बूत स्थिति में आई है। किसी बड़े राज्य में लंबे समय बाद कांग्रेस को जीत हासिल हुई है।

विजयन ने साथ ही कहा कि कांग्रेस को यह भी महसूस करना चाहिए कि वह पहले की तरह मजबूत नहीं है और भाजपा से मुकाबला करने के लिए उसे भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट करने की राज्य-वार रणनीति अपनानी चाहिए।

विजयन ने कहा, ‘‘ भाजपा, आरएसएस और संघ परिवार का मानना था कि वे देश में जो चाहें कर सकते हैं। उनके इसी रवैये पर कर्नाटक के लोगों ने उन्हें करारा जवाब दिया है। कर्नाटक की जनता ने दिखाया है कि वे भाजपा को इस तरह अपने काम करना जारी रखने की अनुमति नहीं देंगे।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest