पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में कथित तौर पर एक पटाखा फैक्ट्री में बीते मंगलवार को धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसमें अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में 5 लोग घायल हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कहा जा रहा है कि एक घर में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर बलास्ट की जांच CID को सौंपा दीया है।
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी बुधवार को सुबह खादिकुल गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और पड़ोस की इमारत की छत से उस मकान को देखा जहां पटाखे बनाने का कारखाना था। उन्होंने विस्फोट की जांच NIA से कराने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग को लेकर एक रैली करेंगे।
इस घटना को लेकर बीजेपी ननेता सुबेंदू अधिकारी ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को बम की सप्लाई करने का काम इसी पटाखा कारखाने से मालिक कृष्ण पद बाग उर्फ भानु बाग के जरिए होता था। ममता बनर्जी की पुलिस उससे हर महीने 50 हजार रुपये की वसूली करती थी।
उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से मारे गए लोगों के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा के बारे में भी सवाल खड़ा किया और कहा कि जो रुपये देने की बात ममता कर रही हैं वह मुख्यमंत्री की नहीं बल्कि केंद्र सरकार के आपदा राहत कोष का पैसा है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को समझाते हुए कहा कि अगर आपको कोई विधायक या स्थानीय तृणमूल ऑफिस से चेक देता है तो मत लीजिएगा।