कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने फैसला ले लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक सरकार के गठन के लिए आम सहमति पर पहुंच गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में होगा।
वहीं गुरुवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है। कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों को CLP बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा गया है।
वहीं डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस सांसद डीके सुरेश आलाकमान के फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं लेकिन कर्नाटक के हित में हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहते थे। इसलिए डीके शिवकुमार को स्वीकार करना पड़ा। भविष्य में हम देखेंगे, अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। मैं चाहता हूं (डीके शिवकुमार के लिए सीएम पद) लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।”
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करेंगे। गांधी परिवार, कांग्रेस के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेंगलुरु में कार्यक्रम में शामिल होंगे।