Voice Of The People

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पुरी-कोलकाता वंदे भारत ट्रेन के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कही ये बात

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पुरी – कोलकाता वन्दे भारत एक्सप्रेस के लिए पीएम मोदी को आज धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की माननीय पीएम नरेन्द्र मोदी थोड़ी देर में कोलकाता वन्दे भारत का शुभारम्भ करेंगे, और न सिर्फ वन्दे भारत बल्कि कई परियोजनाओं का शुभारम्भ होगा.

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया की ‘वन्दे भारत आज से हावड़ा के लिए शुरू हो जाएगी, कुछ ही देर में देश के विश्वास के प्रतीक आदरणीय पीएम नरेन्द्र मोदी जी इस ट्रेन का शुभारम्भ करेंगे, और न सिर्फ ट्रेन बल्कि उडीसा के लिए 8200 करोड़ से ज्यदक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. जिसमे पूरी और कटक रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण है, जो आने वाली 100 साल की आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. बहु आयामी खुर्दा – बालानी रेल लाइन में आज एक नया सेक्शन भी जोड़ा जायेगा. उडीसा की औद्योगिक नगरी में कनेक्टिविटी बढाने के लिए, पॉवर और स्टील हब को कनेक्ट करने के लिए इस लाइन को लोकार्पित किया जायेगा. अनेकों लाइन की डबलिंग की जाएगी, कई लाइनों की त्रिप्लिंग की जाएगी, और उडीसा की सभी रेल लाइंस पर इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन बन जायेगा. उडीसा आज 100% इलेक्ट्रिक कनेक्टिविटी से जुड़ जायेगा. जिससे यात्रियों को सुविधा और मालगाड़ी के अवागम में सुविधा होगी.

आपको बता दें की पीएम मोदी ने आज पूरी से हावड़ा तक की नई वन्दे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने उड़ीसा रेलवे के लिए कई परियोजनाओं की भी शुरुआत की, साथ ही उडीसा में रेलवे के विद्युतीकरण की भी शुरुआत कर दी है.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest