Voice Of The People

G7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने पहनी रिसाइकिल प्लास्टिक की बोतलों से बनी जैकेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जी7 शिखर सम्मेलन में एक खास जैकेट पहनी, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।

दरअसल पीएम मोदी ने जी7 समिट में जो जैकेट पहनी थी वह रिसाइकिल मैटिरियल से बनी थी। इस जैकेट को पहनकर उन्होंने दुनिया को पर्यावरण तका संदेश दिया साथ ही इस जैकेट के जरिए उन्होंने दुनिया को सस्टेनेबिलिटी का संदेश भी दिया।

इस जैकेट को बनाने के लिए प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल किया गया। उन्हें इकट्ठा करके क्रश किया गया और फिर उन्हें मेल्ट किया गया। इसके बाद कलर मिलाकर सूत का उत्पादन किया गया। इस तरह पुरानी इस्तेमाल की गई प्लास्किट की बोतलों से पीएम मोदी की जैकेट बनाई गई।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने रिसाइकिल प्लास्टिक की बोतलों से बनी जैकेट पहनी हो। फरवरी 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र के दौरान स्लीवलेस स्काई ब्लू रंग की जैकेट पहनी थी।

संसद सत्र के दौैरान पीएम मोदी ने जो जैकेट पहना था, उसे 6 फरवरी को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की ओर से उन्हें उपहार में दी गई थी। इस जैकेट को भी प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर तैयार किया गया था।

Must Read

Latest