Voice Of The People

चीन में कोविड की नई लहर मचा सकती है तबाही, जून में आएगा पीक, जानें भारत के लिए क्यों चिंताजनक?

चीन में कोरोना की नई लहर आ गई है. कोरोना के नए वेरियंट XBB वैरिएंट से बचने के लिए चीन तेजी से वैक्सीन बनाने में जुट गया है. नई लहर के चलते जून के अंत तक चीन में हर हफ्ते कोरोना के साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं. चीन के टॉप रेस्पिरेटरी एक्‍सपर्ट झोंग नानशान ने ये दावा किया है.

द वाशिंगटन पोस्ट द्वारा उद्धृत आधिकारिक मीडिया सूत्रों के अनुसार, प्रमुख चीनी महामारी विज्ञानी झोंग नानशान ने सोमवार को कहा कि XBB ऑमिक्रॉन सबवैरिएंट्स (XBB. 1.9.1, XBB. 1.5, और XBB. 1.16 सहित) के लिए दो नए टीकाकरण प्रारंभिक दिए गए हैं। अनुमति। गुआंगज़ौ में एक बायोटेक संगोष्ठी में बोलते हुए, झोंग ने कहा कि तीन से चार अन्य टीकों को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी, लेकिन उन्होंने आगे कोई जानकारी नहीं दी।

चीन ने करीब 6 महीने पहले जीरो कोविड पॉलिसी हटा दी थी. चाइना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, XBB म्यूटेंट की संक्रमण दर फरवरी में 0.2% से बढ़कर अप्रैल के अंत में 74.4% और फिर मई की शुरुआत में 83.6% हो गई है. नानशान ने कहा, कोरोना की ये नई लहर पिछले साल के अंत में आई लहर से ज्यादा खतरनाक और तेजी से संक्रमण फैलाने वाली होगी. इसे देखते हुए ही सरकार ने 2 नई वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. ये जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगी. इसके अलावा 3-4 और वैक्सीन की टेस्टिंग जारी है.

चीन में XBB के नए-नए स्वरूप सामने आ रहे हैं. यह भारत के लिए भी चिंता की बात है. पहले भी देखा जा चुका है कि चीन में मामले बढ़ने का असर भारत में कोरोना की स्थिति पर पड़ता है. यह वेरिएंट वैक्सीन की एंटीबॉडी को भी चकमा दे सकता है. पिछले साल अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में XBB ने ऐसे लोगों को भी संक्रमित किया था जिन्हें वैक्सीन लग चुकी थी. हालांकि चीन को लेकर विशेषज्ञ कह रहे हैं कि बड़ी संख्या में सक्रमितों के बावजूद गंभीर मामलों की संख्या कम होगी और मौतें भी कम होंगी.

SHARE

Must Read

Latest