केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे. मणिपुर में तीन मई को शुरू हुए जातीय संघर्ष के बाद अमित शाह का इस पूर्वोत्तर राज्य का यह पहला दौरा है.
अमित शाह ने मणिपुर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह 29 मई से एक जून तक राज्य में रहेंगे. वह आज शाम इंफाल पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि शाह स्थिति का आकलन करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के वास्ते आगे की कार्रवाई को लेकर योजना बनाने के लिए सुरक्षा बैठकें करेंगे. उनके नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और मेइती तथा कुकी समुदायों के विभिन्न समूहों से भी मिलने की उम्मीद है.
इस बीच, सेना और सुरक्षाबलों की छापेमारी के दौरान भारी तादाद में हथियार और गोला-बारूद बरामद हो रहे हैं. इससे साफ है कि यह हिंसा अचानक नहीं भड़की। इसकी तैयारियां लंबे समय से चल रही थी. कुछ दिनों की शांति के बाद इस सप्ताह की शुरुआत से नए सिरे से हिंसा और आगजनी भड़क उठी है. नाराज लोगों ने कई मंत्रियों और सांसदों के घरों पर भी हमले किए हैं.
गुरुवार रात गुस्साई भीड़ ने केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह के आवास पर हमला कर दिया. पुलिस के मौके पर पहुंचने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. हमले के वक्त मंत्री अपने घर में मौजूद नहीं थे. जानकारों के मुताबिक, मंत्री के घर हमला मैतेई समुदाय ने किया था. विदेश राज्यमंत्री सिंह भी मैतेई समुदाय से आते हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मणिपुर में दखल की मांग की थी.