दिल्ली में साक्षी मर्डर केस पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साक्षी मर्डर केस पर कहा कि अगर अभी भी किसी का खून नहीं खौलता है तो वह जीते जी मर चुका है। बता दें कि साहिल ने चाकुओं से गोदकर साक्षी की हत्या कर दी थी। साक्षी का हत्यारा साहिल अब पुलिस की गिरफ्त में है।
वहीं बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने साक्षी की हत्या पर कहा, “साक्षी के मर्डर से मैं बहुत दुखी हूं। ये देखकर जिसका खून ना खौले वो जीते जी मर चुका है। लोग हमें कट्टरवादी कहते हैं। लोग हमसे कहते हैं कि हम विवादित बात करते हैं, दंगाइयों की तरह बात करते हैं। अपनी बहनों का जब ऐसा हाल देखते हैं तो दुनिया का ऐसा कौनसा भाई होगा जिसका खून ना खौले। और इसको देखकर जिसका खून ना खौले वो जीते जी मर चुका है। इसलिए हम सनातन पर भरोसा करते हैं। इसलिए हम कहते हैं कि हमारा सनातन मारना नहीं सिखाता, बचाना सिखाता है।”
बता दें कि साक्षी के हत्यारे साहिल को पुलिस ने 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। साहिल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था। साहिल ने इस हत्याकांड को अंजाम शाहबाद डेरी इलाके में दिया। पुलिस साहिल से पूछताछ कर रही है।