प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर अगले चुनाव के लिए जनविश्वास जुटाने के लिए देशव्यापी अभियान महीने भर चलेगा, जिसका औपचारिक शुभारंभ बुधवार को पीएम मोदी राजस्थान के अजमेर में रैली को संबोधित करते हुए करेंगे।
31 मई को अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर होने वाली यह विशाल जनसभा कई मायनों में खास है। इसी वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले वर्ष यानी 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा को चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है।
हालांकि सोमवार को कांग्रेस ने गहलोत और पायलट की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मैराथन बैठक के बाद कहा था कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं तथा उनके बीच के मुद्दों का समाधान आलाकमान करेगा।
प्रधानमंत्री की सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, पार्टी के प्रदेश नेता, सांसद, विधायक एवं अन्य पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।