Voice Of The People

मौलवियों ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ भय फैलाने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की 

राहुल गांधी अमेरिका में दिए बयान पर उमैर अहमद इलियासी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भारत का मुसलमान किसी से नहीं डर रहा है। मुसलमान न किसी से डरा था न डरेगा। भारत का मुसलमान किसी से नहीं डर रहा है। मुसलमान समझ चुका है कि उसका राजनीति के लिए इस्तेमाल हो रहा है। राहुल गांधी खुद डरे हुए हैं। राहुल गांधी ने अमेरिका में दिए बयान पर भारत सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। उमैर अहमद इलियासी ने कहा कि मुसलमान को पहले डराया जाता था। अब मुसलमान खुद को महफूज महसूस कर रहा है। मोदी सरकार में जिस तरह से मुसलमानों को आगे लेकर जाया जा रहा है। ये इन लोगों को बर्दास्त नहीं हो रही है।

AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल के बयान को गैरवाजिब बताया है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी तो उनसे गुजरात के मुसलमानों का साथ नहीं दिया। उधर, अखिल भारतीय इमाम संगठन के मौलाना उमर अहमद इलियासी ने भी राहुल के बयान से इत्तेफाक नहीं जताया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि राहुल खुद डरे हुए हैं।

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास ने कहा कि वह जब विदेश जाते हैं, तो उनके शरीर में जिन्ना की आत्मा घुस जाती है और अलकायदा जैसे लोगों की सोच घुस जाती है, जहां पर वह भारत के खिलाफ माहौल खड़ा करते हैं। उन्हें किसी अच्छे जानकार से झाड़-फूंक करानी चाहिए।

राहुल गांधी के बयान के समर्थन में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यक बहुत खराब हालात में हैं। एसटी हसन ने कहा कि मुसलमानों पर बहुत जुल्म हो रहे हैं। ईसाई और सिखों पर भी बहुत जुल्म हो रहे हैं। मुसलमानों के बाप-दादा ने इस देश पर सैकड़ों साल हुकूमत की है लेकिन आज हालात बहुत खराब हैं।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest