प्रदीप भंडारी ने डिजिटल हिंदू कॉन्क्लेव में बड़ी बात कही है। प्रदीप भंडारी ने कहा, “भारत एक लोकतांत्रिक देश है और रहेगा, क्योंकि यह एक हिंदू बहुसंख्यक राष्ट्र है। इस देश का एक भी हिंदू अगर धर्मांतरण करता है तो वह एक प्रकार से राष्ट्रांतरण करता है। यह राष्ट्रांतरण आगे जाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए बड़ा खतरा बन जाता है।”
प्रदीप भंडारी ने कहा भारत दुनिया का जनसंख्या में दूसरा और क्षेत्रफल में सातवां सबसे बड़ा देश है। भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, फिर भी यह एक युवा राष्ट्र है। भारत का लोकतंत्र और यहां के अधिकार पुरी दुनिया के लिए उदाहरण है।
प्रदीप भंडारी ने कहा कि हिंदुत्व देश की आत्मा और संस्कृति है। यह देश वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित है, यहां किसी के धर्म को खतरा है और न ही संस्कृति को। यहां हिंदुत्व भी रहेगा, हिंदुस्तान भी रहेगा और सेकुलरिज्म भी रहेगा।
बताते चलें कि दुनियाभर में धर्म को लेकर कट्टरता बढ़ती दिख रही है। इस बीच एक चौंकाने वाला पैटर्न दिख रहा है, जिसमें अलग-अलग जगहों पर रह रहे हिंदुओं पर धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव की बात आ रही है। हालिया स्टडी में लंदन की हेनरी जैक्सन सोसाइटी ने दावा किया कि ब्रिटेन में बसे मुस्लिम स्टूडेंट्स हिंदू धर्म को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और उसकी धार्मिक मान्यताओं को हवा-हवाई बताते हुए इस्लाम में कंन्वर्ट होने की बात करते हैं।