Voice Of The People

Sakshi Murder Case: कोर्ट ने 3 दिनों के लिए बढ़ाई साहिल की रिमांड; हत्या के पीछे का मकसद तलाश रही है पुलिस; कॉल डिटेल की होगी जांच

नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है. साहिल की दो दिन की पुलिस हिरासत गुरुवार (1 जून) को खत्म हो गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में रिमांड की अपील की। कोर्ट ने पुलिस की अपील को स्वीकार करते हुए साहिल की तीन दिन की हिरासत बढ़ा दी।

दिल्ली पुलिस ने शाहबाद डेयरी इलाके में 16 वर्षीय लड़की साक्षी की चाकू मारकर हत्या के मामले में साहिल को आज अदालत में पेश किया, अदालत ने आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है. पुलिस अब आरोपी साहिल से हत्या से जुड़ी अन्य जानकारियां भी निकलाएगी।

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल बरामद कर लिया है और सीडीआर (कॉल डिटेल रिकार्ड) व व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम चैट खंगालनी शुरू कर दी है। साहिल के मोबाइल से कुछ अहम जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपित के दोस्तों और साक्षी की सहेलियों से पूछताछ कर उनके मोबाइल के चैट की पड़ताल कर रही है।

जिस चाकू से साक्षी की निर्मम हत्या की गई थी, उस हथियार की बरामदगी में पुलिस का पसीना छूट रहा है। बार-बार पूछताछ के बाद भी साहिल ने अभी तक पुलिस को यह नहीं बताया है कि उसने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू कहां छिपाया है। वह बार-बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। चाकू की तलाश में पुलिस कई जगह जा चुकी है, लेकिन चाकू अभी तक नहीं मिला है।

SHARE

Must Read

Latest