Voice Of The People

गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे का आज चौथा दिन, मणिपुर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में डेरा डाले हुए हैं. चार दिवसीय दौरे के तीसरी दिन बुधवार को शाह ने हिंसा प्रभावित मोरेह और कांगपोकपी का दौरा किया और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ सुरक्षा बलों से कई मुद्दों पर चर्चा की. गृह मंत्री ने सुरक्षाबलों को हिंसा रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश देते हुए पुलिस थानों और शस्त्रागारों से लुटे गए हथियारों की बरामदगी पर जोर दिया.

दौरे के तीसरे दिन उन्होंने मोरेह में हिल ट्राइबल काउंसिल, कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन, कुकी चीफ्स एसोसिएशन, तमिल संगम, गोरखा समाज और मणिपुर मुस्लिम काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. बैठक को लेकर जारी बयान के मुताबिक, प्रतिनिधियों ने राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सरकार की पहल का समर्थन करने का फैसला किया.

मोरेह के बाद कांगपोकपी में शाह ने ट्राइबल यूनिटी कमेटी कुकी इंपी मणिपुर, कुकी छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की. जहां, गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि पहाड़ी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और चुराचांदपुर, मोरेह और कांगपोकपी में इमजरेंसी सेवाओं के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी.

उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द मणिपुर में शांति बहाल करने और लोगों की अपने घरों में वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इंफाल में एक राहत शिविर का दौरा भी किया जहां मैतेई समुदाय के सदस्य रह रहे हैं. यहां हुए एक बैठक में शाह ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश मणिपुर को शांति और सद्भाव के ट्रैक पर लाना है.

अपने चार दिन के दौरे के आखिरी दिन आज यानी गुरुवार को अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. शाह की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे होने की उम्मीद है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए उठाए गए कदमों और हिंसा प्रभावित लोगों के लिए राहतों के बारे में भी जानकारी देंगे.

75 से अधिक लोगों की मौत

तीन मई से शुरू हुई हिंसा में अब तक 75 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में पांच पुलिसकर्मी भी शामिल है. हिंसा के बाद की स्थिति को देखते हुए कई जिलों में सेना की तैनाती कर दी गई है. रविवार को बाद से छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो कोई बड़ी वारदात सामने नहीं आई है. यह हिंसा दो समुदायों के आमने-सामने आने के बाद शुरू हुई है.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest