ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई अधिकारियों का कहना है कि 50 लोगों की मौत, 350 से अधिक घायल हो गए हैं।
वहीं, तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। दोनों ट्रेनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और उसके कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बों के ऊपर चढ़ गया है।
बताया गया कि मालगाड़ी से आमने-सामने की टक्कर होने से ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए ट्रेन कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन जा रही थी। हादसे में सौ से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। रेलवे प्रशासन और राज्य सरकार में पीड़ितों और घायलों के सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर:-
1- स्टेशन – भद्रक
हेल्पलाइन नंबर- 8455889900
2- स्टेशन- जयपुर क्योंझर रोड
हेल्पलाइन नंबर- 8455889906
3- स्टेशन- कटक
हेल्पलाइन नंबर- 8455889917
4- स्टेशन- भुबनेश्वर
हेल्पलाइन नंबर- 8455889922
5- स्टेशन- ब्रह्मपुर
हेल्पलाइन नंबर- 8917388724
6- स्टेशन- खुर्दा रोड
हेल्पलाइन नंबर- 6370108046
7- स्टेशन- बलुगाओं
हेल्पलाइन नंबर- 9937732169
8- स्टेशन- पालसा
हेल्पलाइन नंबर- 8978881006
9- स्टेशन- हावड़ा
हेल्पलाइन नंबर- 033- 26382217
10- खड़गपुर
हेल्पलाइन नंबर- 8972073925, 9332392339
11- स्टेशन- बालासोर
हेल्पलाइन नंबर- 8249592559, 7978428322
12- स्टेशन- शालीमार
हेल्पलाइन नंबर- 9903370746