Voice Of The People

बरखा दत्त का मोजो स्टोरी यूट्यूब चैनल हैकर्स ने किया डिलीट, जानिए ट्विटर पर यूजर्स क्या कह रहे

पत्रकार बरखा दत्त आज बेहद ही परेशान हैं. इसके पीछे जो वजह है वो है उनका यूट्यूब चैनल मोजो स्टोरी का हैकरों द्वारा हैक कर लिया जाना. और फिर उसका सारा कंटेंट डिलीट कर देना. पत्रकार और यूट्यूब बरखा दत्त ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. वो बेहद परेशान हैं. बरखा दत्त का का कहना है कि ये सब झेलना उनके लिए आसान नहीं है. ये सिर्फ एक यूट्यूब चैनल नहीं था बल्की ये उनकी तीन साल की तपस्या थी. जब वो सुबह उठी तो उन्होंने देखा कि उनके चैनल से सभी वीडियो डिलीट थे.

बरखा ने ट्वीट कर बताया कि हैकर्स द्वारा चैनल के सभी कंटेंट को डिलीट कर दिया गया है – चार साल का खून, मेहनत, पसीना, आंसू, 11 हजार वीडियो, 3 साल का कार्य, सब चला गया। मेरा दिल टूट गया है। घंटों की मशक्कत के बाद यू-ट्यूब की टीम की ओर से आश्वासन दिया गया है कि इस पर कार्रवाई की जा रही है।

https://twitter.com/BDUTT/status/1665513715272130560

बरखा दत्त ने इस संबंध में यूट्यूब के पास अपनी शिकायत दर्ज करा दी है और उनका कहना है कि मुझे विश्वास है कि चीजे जल्द ही ठीक हो जाएंगी. जैसे ही लोगों को बरखा दत्त के साथ हुई इस घटना का पता लगा लोग अपनी सहानुभूती और राय साझा करने लगे.मालूम हो कि हाल के दिनों में चैनल का हैक होना आम हो गया और खासकर हैकर उन्हीं चैनल को निशाना बनाते हैं जिनके फॉलोवरों की संख्या अधिक होती है. लेकिन अच्छी बात ये है कि ऐसे जयादातर मामलों में यूट्यूब टीम(Youtube Team) द्वारा चैनल को रिस्टोर कर लिया जाता है और चैनल के कंटेंट को भी दूबारा अपलोड कर दिया जाता है.

यूजर्स ने जताई सहानुभूति

ये खबर मिलने के बाद बरखा दत्त के समर्थकों और एनी यूजर्स ने बरका के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की है, यूजर्स लगातार बरखा को ट्वीट कर रहे हैं की वो परेशां न हो, युट्यूब जल्द ही उनका चैनल और उनके चैनल का कंटेंट रिकोवर कर देगा. तमाम यूजर्स का ये भी कहना है की जब तक कंटेंट और चैनल रिकवर नहीं होता तब तक वो ट्विटर पर ही अपना कंटेंट पोस्ट करें.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest