विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. अमेरिका में कांग्रेस नेता के भारतीय लोकतंत्र पर दिए गए बयान को लेकर जयशंकर ने राहुल को घेरा है. उन्होंने कहा कि वो जब भी बाहर जाते हैं तो देश की आलोचना करते हैं. हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि अगर देश में लोकतंत्र नहीं होता तो हर चुनाव का रिजल्ट एक ही होता. लेकिन ऐसा नहीं है. हालांकि, इसके साथ ही जयशंकर ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने का दावा भी कर दिया.
विदेश मंत्री ने कहा, राहुल गांधी को विदेश में भारत की आलोचना करने और विदेश जाने पर हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करने की आदत है. दुनिया हमें देख रही है और दुनिया क्या देख रही है? देश में चुनाव होते हैं और कई बार एक पार्टी जीतती है और कई बार दूसरी पार्टी जीतती है.’’ जयशंकर ने कहा, अगर देश में कोई लोकतंत्र नहीं हो तो ऐसे बदलाव नहीं आते. 2024 का परिणाम तो वही होगा, हमें पता है.’’ उन्होंने कहा, अगर हम सभी विमर्शो को देखें (सरकार के खिलाफ), ये देश के भीतर दिये गए हैं. अगर विमर्श काम नहीं करते या कम प्रभावी होते हैं, तब उन्हें विदेशों में ले जाया जाता है. वे उम्मीद करते हैं कि बाहरी समर्थन भारत में काम करेगा.’’
विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति को विदेशों में ले जाने से गांधी परिवार की विश्वसनीयता नहीं बढ़ेगी. उन्होंने कहा, देश में लोकतंत्र है. आपकी अपनी राजनीति है और हमारी अपनी . हमें इस बात को लेकर कोई समस्या नहीं है कि देश के भीतर क्या करते हैं लेकिन मैं नहीं समझता कि राष्ट्रीय राजनीति को देश से बाहर ले जाना राष्ट्रीय हित में होगा. मैं नहीं समझता कि इससे उनकी विश्वसनीयता बढ़ेगी.’’ कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद गांधी ने हाल ही में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की थी और विभिन्न मोर्चों पर सरकार की नीतियों को लेकर उन पर निशाना साधा था.