भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद दक्षिणी राज्यों में नड्डा का यह पहला बड़ा शो किया। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आंध्र प्रदेश के कालाहस्ती में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने 80 करोड़ लोगों का ध्यान रखा है। आंध्र प्रदेश में 2.60 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस वजह से, गरीबी का स्तर 22.5% से घटकर 10% से भी कम हो गया है और अत्यधिक गरीबी 1% से भी कम हो गई है।
Visited the Srikalahasteeswara Temple in Srikalahasti, Andhra Pradesh today and sought the blessings of Lord Srikalahasteeswara and Gnana Prasunambika Devi.
The temple has a divine aura that fills the mind with a feeling of devotion and service. I prayed for the prosperity and… pic.twitter.com/B0DnWvrlaB
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 10, 2023
उन्होंने कहा मोदी जी के नेतृत्व में देश की राजनीतिक संस्कृति में बहुत बड़ा बदलाव आया है।
2014 से पहले के दौर में ‘वोट बैंक की राजनीति’ थी, जबकि पिछले 9 सालों से भारत में ‘रिपोर्ट कार्ड पॉलिटिक्स’ रही है।
वाईएसआरसीपी सरकार सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक है। यह पैसा बनाने में लगा हुआ है और इसके तहत चल रहे घोटालों का कोई अंत नहीं है।