केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार को ओडिसा राज्य के चार जिलों में ‘गरीब कल्याण समावेश’ में भाग लेने के लिए ओडिशा पहुंचे। केंद्रीय मंत्री का आज से 11 जून तक ढेंकनाल, देवगढ़, संबलपुर और बरगढ़ जिलों में गरीब कल्याण सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम है।
सूत्रों के अनुसार प्रधान आज ढेंकानाल जिले के कंकडाहाडा में गरीब कल्याण सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वह जिले के कामाख्यानगर में “रेडियो बसुधा” उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। बाद में वह कामाख्यानगर में भाजपा के ‘संयुक्त मोर्चा’ की बैठक में शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिसा के देवगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कहा कि पीएम मोदी की जन-कल्याणकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा ढेंकनाल और ओड़िशा की महिलाओं, किसानों, युवाओं को हुआ है।
उन्होंने ने कहा कि पीएम मोदी ने ढेंकानाल जिले में 2,02,529 लोगों के लिए पाइप पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में काफी कदम उठाए लेकिन राज्य सरकार इन्हें सही तरीके से अमल में नहीं ला पाई।