गाजियाबाद में बीते दिनों ऑनलाइन गेम के जरिये धर्मांतरण के रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था, इसके बाद अब मास्टरमाइंड शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि 7 दिन पहले ही दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिए धर्म परिवर्तन के मामले में एक आरोपी पकड़ा गया था। इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट पर गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी अब्दुल रहमान को पकड़ा था। गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अब्दुल रहमान से आईबी की टीम भी पूछताछ कर रही है, अब फिर से एक माफिया को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि केंद्रीय एजेंसियों को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन के इनपुट मिले थे। केंद्रीय एजेंसियों ने ऑनलाइन गेमिंग को मॉनिटर करना शुरू किया और आरोपी को चिह्नित कर गाजियाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी।
एक्सपर्ट के मुताबिक अब ऑनलाइन गेम के जरिये धर्मांतरण का मामला बहुत तेजी से सामने आ रहा है। गाजियाबाद में बेहतर स्कोर की तरकीब बताने के बहाने 17 साल के एक किशोर का धर्म परिवर्तन करा दिया गया। इसके बाद किशोर जिम के बहाने रोज पांच वक्त की नमाज पढ़ने जाने लगा। पिता ने स्थानीय मस्जिद के मौलवी समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। किशोर जैन समाज से है।