प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 70,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने खासकर आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के फैमिली को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पूर्व रेलमंत्री लालू यादव का बिना नाम लिए कहा, एक रेल मंत्री के वक्त नौकरी के बदले गरीबों से जमीन लिखवा ली जाती थी।
पीएम मोदी ने कहा कि, एक दो दिन पहले मीडिया में आई रिपोर्ट देखी होगी। एक राज्य की उसमें बहुत चर्चा है। चर्चा क्या है कि एक राज्य में कैश फॉर जॉब घोटाले की जांच में जो बातें बाहर निकलकर आई है। वो मेरे देश के युवाओं के लिए चिंता का विषय लेकर आई है।
उस राज्य का क्या पद्धति है नौकरी सरकारी चाहिए तो हर पद के लिए रेट कार्ड है। रेट कार्ड के जरिए छोटे-छोटे लोगों को लूटा जा रहा है। अगर सफाई कर्मी की नौकरी चाहिए। उसके लिए आपको ये रेट रहेगा। भ्रष्टाचार में इतना देना पड़ेगा। अगर ड्राइवर की नौकरी चाहिए तो ये रेट रहेगा, अगर क्लर्क, टीचरस नर्स की नौकरी चाहिए तो आपको ये रेट रहेगा। हर पद के लिए उस राज्य में रेट कार्ड चला करता है और कटमनी का कारोबार चलता है। ये स्वार्थी राजनीतिक दल जॉब के लिए रेट कार्ड बनाते है।
पीएम मोदी ने आगे बिना नाम लिए लालू परिवार वार करते हुए कहा, कुछ दिन पहले एक और मामला सामने आया था रेलवे के एक मंत्री ने जॉब देने के बदले में गरीबों किसानों की जमीन लिखवा ली थी। जॉब के बदले जमीन प्रणाली। वो केस कोर्ट और सीबीआई में चल रहा है।
एक तरफ परिवारवादी पार्टियां हैं, भ्रष्टाचार में रोजगार के नाम पर देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां हैं। उनका रास्ता है ‘रेट कार्ड’ जबकि हम युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रहे हैं। ‘रेट कार्ड’ आपके सपनों को चूर-चूर कर देते हैं जबकि हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं। आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं और आकांक्षाओं को ‘सेफ गार्ड’ करने में लगे हैं