Voice Of The People

MP के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के बिगड़े बोल; प्रधानमंत्री मोदी के पिता के लिए किया अपमानजनक भाषा का प्रयोग; बीजेपी हुई हमलावर

मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक हैं और मौसम की गर्मी के साथ-साथ सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं और एक दूसरे पर तंज कसने से भी बाज नहीं आ रही हैं। अब मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि वो चर्चा का विषय बन गए हैं।

अरुण यादव ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बात कही है, जिससे वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि अरुण यादव ने पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे पर क्या अपमानजनक कहा है। पीएम मोदी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 27 जून को एमपी का रुख कर रहे हैं। यहां वो जनसभा से लेकर महारैली का आयोजन करने वाले हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने पीएम के इसी दौरे पर आपत्तिजनक बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि एमपी में कोई भी आ जाए, नड्डा जी भी आ रहे हैं, चल ही रहा है, मोदी जी के पिताजी भी आना चाहे तो आ सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन एमपी में कांग्रेस के बदलाव की ब्यार है। अरुण यादव का दावा है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ही विजय होगी।

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता अरुण यादव के लिए गुस्सा देखा जा सकता है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और अरुण यादव पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर बोला कि कांग्रेस मोहब्बत की दुकान नहीं, गाली गलौज की दुकान है। वो फिरसे एक बार प्रमाणित कर रही है कि जिस तरह की भाषा और आपत्तिजनक टिप्पणी अरुण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पिता के विषय में यह दिखाता है कि उनकी मानसिकता क्या है।

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि 90 से ज्यादा गालियां कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को दे रखी है क्योंकि वो उनसे घृणा करते करते उनके समाज से, परिवार से, उनके गरीब लोगों से और पूरे भारतवर्ष के संवैधानिक पदों से घृणा करने लगते हैं। ऐसे लोग परिवारवाद में यकीन रखते हैं। ये सब यही दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी मोहब्बत की दुकान नहीं, बल्कि गाली गलौज, धमकी और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली दुकान है।

SHARE

Must Read

Latest