Voice Of The People

बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput की तीसरी बरसी आज, जानें क्या थी उनकी 37 ख्वाहिशें जो मौत के साथ मन में दबी रह गईं 

सुशांत सिंह राजपूत की आज तीसरी डेश एनिवर्सरी है. एक्टर 14 जून 2020 को मुंबई में बांद्रा के अपने फ्लैट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे।

सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए आज पूरे 3 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी उनका परिवार इंसाफ का इंतजार कर रहा है। लेकिन अभी तक उनके चाहने वालों को इंसाफ का इंतजार है। आज 3 साल बाद कहां तक पहुंची है सीबीआई जांच? कब सामने आएआ सुशांत की मौत का सच? ऐसे कई सवालों के जवाब का इंतजार फैंस और एक्टर के परिवार को है।

सुशांत सिंह के सपनों की इस लिस्ट को देख हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे। सुशांत प्लेन उड़ाना सीखना चाहते थे। वह लेफ्ट हेंड बैट्समैन के रूप में क्रिकेट खेलना चाहते थे। वह टेनिस खेलना और मोर्स कोड सीखना चाहते थे।

सुशांत के जाने से उनके कई सपने और ख्वाहिशें अधूरी रह गईं। इन्हें पूरा करने के लिए एक्टर ने न जाने क्या-क्या प्लानिंग की थी।

सुशांत के जो सपने थे, उनमें चैंपियन के साथ पोकर खेलना, वैदिक एस्ट्रोलॉजी के बारे में समझना, डिज्नीलैंड जाना, जंगल में एक हफ्ता बिताना, 6 महीनों में सिक्स पैक एब्स बनाना, नासा वर्कशॉप में शामिल होना, CERN यानी European Organization for Nuclear Research के लिए जाना, किताब लिखना, 10 डांस फॉर्म्स सीखना, मुफ्त शिक्षा के लिए काम करना और उसे बढ़ावा देना, क्रिया योग सीखना, लीगो जाना, घुड़सवारी, अंटार्टिका जाना और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस में ट्रेन करना जैसी ख्वाहिशें शामिल हैं।

SHARE

Must Read

Latest