विपक्षी एकता पर बड़ा सवाल उठाते हुए रविवार को बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी एकता पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा की देश को एक मजबूत स्थाई सरकार चाहिए ना की आपस में लड़ने वालों की भीड़ चाहिए।
शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा की “उनका (विपक्ष का) पीएम चेहरा कौन होगा?… उनके बीच मनमुटाव है। यह सत्ता के लिए कुछ स्वार्थी लोगों का गठबंधन है। चूंकि वो अकेले पीएम मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते, वे एक साथ होने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने विपक्षी एकता पर तंज करते हुए कहा की “भारत एक स्थिर सरकार चाहता है न कि उन लोगों का समूह जो आपस में लड़ते रहते हैं, इसलिए वो लोग मिलना चाहिए हैं मिलें, चाय पिएं, लिट्टी खाएं इसमें हमको कोई आपत्ती नहीं है, उनके साथ न बिहार जायेगा न देश जायेगा”
आपको बता दें की 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मोदी लहर से लड़ने के लिए विपक्षी एकता की कोशिशें तेज हो गई हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी 23 जून को पटना में विपक्ष की एक बड़ी मीटिंग बुलाई है जिसमे कांग्रेस, जेडीएस, जेडीयू, समाजवादी पार्टी, डीएमके, टीएमसी और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बुलावा भेजा गया है।