Voice Of The People

विश्व योग दिवस पर पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र से पूरी दुनिया का किया नेतृत्व; जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर दिया क्या संदेश

आज पूरी दुनिया में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (UNHQ) में समारोह का नेतृत्व करेंगे। वहीं, इस कार्यक्रम में योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए 180 से अधिक देशों के शामिल होने की उम्मीद है। एक वीडियो संदेश के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने गर्व महसूस करते हुए व्यक्त किया कि योग एक वैश्विक भावना बन गया है और कहा कि दुनियाभर में योग के विस्तार का अर्थ ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का विस्तार है।

वीडियो संदेश की शुरुआत में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, हर वर्ष योग दिवस के अवसर पर मैं किसी न किसी आयोजन में आप सभी के बीच उपस्थित रहता हूं। आप सबके साथ मिलकर योग करने का आनंद भी यादगार रहता है, लेकिन इस बार विभिन्न दायित्वों की वजह से मैं अभी अमेरिका में हूं। इसलिए आप सभी से वीडियो संदेश के माध्यम से जुड़ रहा हूं।

आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा भले मैं आपके बीच योग नहीं कर पा रहा हूं लेकिन योग करने के कार्यक्रम से भाग नहीं रहा हूं। इसलिए आज शाम को भारतीय समय के अनुसार शाम 5:30 बजे के करीब संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुख्यालय में जो विशाल मात्रा में योग कार्यक्रम हो रहा है मैं उसमें शामिल होऊंगा। भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है।

पीएम मोदी ने याद दिलाते हुए कहा, 2014 में जब UN जनरल असेंबली में योग दिवस का प्रस्ताव आया तो रिकॉर्ड देशों ने इसे समर्थन दिया था। तब से लेकर आज तक ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है, ग्लोबल स्पिरिट बन गया है। इस साल योग दिवस के कार्यक्रम को ‘Ocean Ring of Yoga’ ने और विशेष बना दिया है। ‘Ocean Ring of Yoga’ का आइडिया योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है।

आगे जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा, सेना के जवानों ने भी हमारे जल स्रोतों के साथ एक योग भारतमाला और योग सागरमाला बनाई है। इसी तरह आर्कटिक से लेकर अंटार्कटिका तक भारत के दो रिसर्च बेस यानी पृथ्वी के दो ध्रुव भी योग से जुड़ रहे हैं। योग के इस अनूठे सेलिब्रेशन में देश-दुनिया के करोड़ों लोगों का इतने सहज स्वरूप में शामिल होना योग के प्रसार और प्रसिद्धि को उसके महात्म्य को उजागर करता है। हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है ‘युज्यते एतद् इति योगः’। अर्थात जो जोड़ता है वो योग है।

योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है। योग के विस्तार का अर्थ है ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का विस्तार। इसलिए इस वर्ष भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 समिट की थीम भी वन अर्थ-वन फैमिली-वन फ्यूचर रखी गई है। आज पूरी दुनिया में करोड़ों लोग ‘Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam’ की थीम पर एक साथ योग कर रहे हैं।

SHARE

Must Read

Latest