Voice Of The People

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद एप्लाइड मैटेरियल्स के सीईओ गैरी ई. डिकर्सन बोले – “भारत के चमकने का समय” 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में एप्लाइड मैटेरियल्स के अध्यक्ष एवं सीईओ श्री गैरी ई. डिकर्सन से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने एप्लाइड मैटेरियल्स को भारत में सेमीकंडक्टर के इकोसिस्टम को मजबूत करने में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने एप्लाइड मैटेरियल्स को भारत में प्रोसेस टेक्नोलॉजी और उन्नत पैकेजिंग क्षमताओं के विकास के लिए भी आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री और श्री डिकर्सन ने कुशल कार्यबल के निर्माण हेतु भारत में शैक्षणिक संस्थानों के साथ एप्लाइड मैटेरियल्स के सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

बैठक के बाद गैरी ई. डिकर्सन ने कहा कि , “मैं भारत से बहुत प्रभावित हूं और मेरा मानना है कि अब सेमीकंडक्टर उद्योग में भारत के विकास का अवसर है। यह भारत के लिए अविश्वसनीय विकास का समय है। भारत एक विश्वसनीय भागीदार है और दुनिया भर के कई देश भारत के भरोसे और जबरदस्त प्रतिभा को देखते हैं। मेरा गहरा विश्वास है कि यह भारत के चमकने का समय है। हम जल्द ही भारत में एक नवाचार केंद्र की घोषणा करेंगे जो उपकरणों में नवाचार पर ध्यान केंद्रित करेगा। हमारा आत्मविश्वास बहुत ऊंचा है कि भारत के साथ मिलकर काम करके हम जबरदस्त सफलता हासिल कर सकते हैं”

उन्होंने कहा, “यह भारत के लिए अविश्वसनीय विकास को आगे बढ़ाने का समय है। और एप्लाइड एक साथ जबरदस्त सफलता हासिल करने के लिए पीएम मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं। भारत एक विश्वसनीय भागीदार है और दुनिया भर के कई देश इस विश्वास को देखते हैं और भारत के पास जबरदस्त प्रतिभा है।”

पीएम मोदी गुरुवार को राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे, जिसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन करेंगे। और 22 जून को संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधियों की कांग्रेस को भी संबोधित करेंगे।

SHARE

Must Read

Latest