अमेरिका की संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे। यह दूसरा अवसर था जब प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया।
पीएम मोदी ने अपने अमेरिका के दौरे पर आज वहां की संसद को संबोधित किया। उनके संसद पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे। खासकर महिला सांसदों में खासा उत्साह देखा गया। नारों की गूंज के बीच ही स्पीकर केविन मैकार्थी ने पीएम मोदी को संसद को संबोधित करने का न्योता दिया। पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद का अपना संबोधन नमस्कार से शुरू किया और कहा कि अमेरिकी संसद को संबोधित करना उनके लिए सम्मान की बात है।
पीएम मोदी के संबोधन से पूरी संसद तालियों से गूंज रही थी। पहली बार अमेरिकी सांसदों की तालियों से संसद तब गूंज उठा जब पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अमेरिका और भारत से जोड़ दिया। पीएम ने कहा कि AI में ‘A’ मतलब अमेरिका तो ‘I’ मतलब इंडिया है।
अमेरिका के नेताओं में पीएम मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके भाषण खत्म होने के बाद अमेरिकी सांसदों के बीच पीएम का ऑटोग्राफ और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई।