उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार 25 जून 2023 को ‘संस्कृतिक योद्धा’ पुरस्कार 2023 के विजेताओं को ग्रेटर नोएडा में सम्मानित किया।
इस दौरान जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया यह सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार उन्हें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों मिला।
प्रदीप भंडारी ने ट्वीट किया कि, माननीय योगी आदित्यनाथ जी, और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जी (ताई) के हाथों ‘सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार 2023’ प्राप्त करके वो सम्मानित महसूस कर रहा हूं । पुरस्कार समारोह में योगी जी की उपस्थिति और भाषण ने युवा भीड़ को राष्ट्रीय सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने का संकल्प लेने के लिए उत्साहित किया।
उदय माहुरकर सर द्वारा स्थापित सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन देश की सेवा में बहुत मदद करेगा। हमारी बेटियों और बहनों को ओटीटी और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर यौन विकृत सामग्री के हमले से बचाने के लिए संस्कृति बचाओ भारत मिशन समय की मांग है।
ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस अनोखे समारोह के दौरान, सीएम योगी ने ‘कृपया ध्यान दें’ नामक एक फिल्म भी रिलीज की, जो बलात्कार सहित सांस्कृतिक पतन का कारण बनने वाले विकृत सामग्री के निर्माताओं को बेनकाब करेगी।
सेव कल्चर सेव इंडिया’ फाउंडेशन के फाउंडर उदय महूरकर ‘सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार 2023’ कार्यकर्म का आयोजन किया है। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा जी महाजन ने किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैलने वाली विकृत सामग्री को रोकना है, जो हमारे समाज में युवाओं को बर्बाद करने का काम कर रही हैं और उनका संस्कृतिक पतन कर रही हैं।