प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र पहुंच गए। मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा कमाल मदबूली ने उनका काहिरा एयरपोर्टगले लगाकर मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया और ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।
पहले दिन शनिवार को पीएम मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अल्लम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की धार्मिक मुद्दो पर जमकर तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत में सभी को साथ लेकर चल रहे हैं और साथ ही बहुलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती और प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
मुलाकात के दौरान ग्रैंड मुफ्ती ने पीएम मोदी की सराहना की और कहा कि, वे पीएम मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह हमारी दूसरी मुलाकात थी। दोनों मुलाकातों के बीच मैंने देखा है कि भारत में काफी डेवलपमेंट हुआ है।भारत में विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच सह-अस्तित्व लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से समझदारी भरी नीतियां अपनाई जा रही हैं।