“सेव-कल्चर सेव-इंडिया” मिशन कार्यक्रम में प्रदीप भंडारी का जादू छाया रहा। सभागार में उनके चाहने वाले और वरिष्ठ नेतागण ने उनकी जमकर तारीफ की।
बताते चलें की उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में “सेव-कल्चर सेव-इंडिया” मिशन के विशाल कार्यक्रम अयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन मौजूद रहीं।
“सेव-कल्चर सेव-इंडिया” के संस्थापक उदय माहुरकर ने जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी को सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रदीप भंडारी को सांस्कृतिक योद्धा का अवार्ड योगी आदित्यनाथ और सुमित्रा महाजन ने अपने हाथों से दिया।
उदय माहुरकर ने अपने संबोधन में कहा प्रदीप भंडारी टेलीविजन के माध्यम से हमेशा भारत की संस्कृति की रक्षा के लिए आवाज़ उठाते हैं और युवाओं को अलग अलग माध्यम से जागृत करते रहते हैं।
उन्होंने कहा प्रदीप भंडारी ने आज तक कई लड़ाईयां लड़ी हैं राष्ट्रवाद को लेकर। इनकी कई अहम बुलंद आवाज़ हमेशा मेरी कानों में गूंजती रहती हैं। प्रदीप भंडारी जैसे सांस्कृतिक योद्धा की देश को बहुत ज्यादा जरूरत है।