ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के सभागार में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक उदय महूरकर ने “सेव कल्चर, सेव इंडिया” कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ये था कि जो आज कल OTT पर अश्लील और भद्दे कंटेंट परोसा जा रहा है उसे कैसे रोका जाए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन थी।
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की जिसका नाम “कृपया ध्यान दें” है। यह फ़िल्म सेव कल्चर, सेव इंडिया फाउंडेशन द्वारा बनाई गई है। इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने का उद्देश्य बलात्कार सहित सांस्कृतिक का अपमान करने का कारण बनने वाली विकृत सामग्री के निर्माताओं को बेनकाब करना है।
इस कार्यक्रम में संस्कृति को बचाने वाले 7 लोगों को सांस्कृतिक योद्धा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में लोगों में जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन शामिल हैं।