भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित ट्वीट करने का आरोप है। अमित मालवीय पर एफआईआर राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश बाबू की शिकायत पर दर्ज हुई है। ये एफआईआर आईपीसी की धाराओं 153ए और 505(2) के तहत दर्ज की गई है। एफआईआर को लेकर अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। भाजपा IT Cell के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘RG खतरनाक है और अंदरुनी सूत्रों का खेल खेल रहे हैं’।
उन्होंने आगे लिखा था कि इससे ज्यादा खतरनाक वह लोग हैं जो सैम पी जैसे राग के जरिए भारत में कट्टरता फैला रहे हैं। ऐसे लोग पीएम मोदी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में बदनाम करने में तक कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और चंडीगढ़ के प्रदेश अरुण सूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।
अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि भाजपा को जब भी कानूनी दौर से गुजरना पड़ता है, तब वे रोना शुरू करते हैं। उन्हें देश के कानून का पालन करने में कठिनाई है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि एफआईआर का कौन-सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है। हमने कानूनी राय लेने के बाद ऐसा किया है।