Voice Of The People

वन डे वर्ल्ड कप का शेड्यूल देख भड़के कांग्रेस सांसद शशि थरूर; केरल में मैच नहीं होने पर जताई आपत्ति

आईसीसी ने भारत में होनेवाले वनेड वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भारत में 10 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें लीग मैच खेलेंगी और कुल 48 मुकाबले होंगे। लेकिन वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी होते ही कांग्रेस के नेता और सांसद शशि थरूर भड़क गए और उन्होंने इस शेड्यूल की आलोचना की है।

दरअसल, शशि थरूर ने केरल राज्य में एक भी मैच का शेड्यूल न करना निराशाजनक बतायाम भारत के सिर्फ 10 शहरों में ही वनडे वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन हो रहा है। इस पर शशि थरूर ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शेड्यूल की आलोचना करते हुए ट्वीट किया।

शशि थरूर ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर ट्वीट कर लिखा, यह देखकर काफी निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम, जिसे भारत में बेहतरीन स्टेडियम में से एक माना जाता है। वहां पर वनडे वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेला जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा, अहमदाबाद अब देश में क्रिकेट की नई राजधानी बन रहा है। क्या इस मेगा इवेंट में एक या 2 मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?

गौरतलब है कि, वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी जोर शोर से हो रही है। वहीं,वनडे वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों का आयोजन तिरुवनंतपुरम में कराया जाएगा। गुवाहटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक वनडे वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच खेले जायेंगे।

SHARE

Must Read

Latest