Voice Of The People

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 150 में 45 भारतीय विश्वविद्यालयों ने बनाई जगह, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने व्यक्त की खुशी

आईआईटी बांबे यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान को बुधवार को जारी क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के नवीनतम संस्करण में दुनिया के शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है. वैश्विक स्तर पर 149वीं रैंक हासिल करने के लिए 23 स्थान ऊपर बढ़ा है. आईआईटी बॉम्बे के एक आधिकारिक ने यह जानकारी दी. केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा की पिछले 9 वर्षों में, पीएम मोदी ने भारत में शिक्षा को बदल दिया है.

मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा की ‘मुझे खुशी है कि इस साल की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 45 भारतीय विश्वविद्यालयों ने जगह बनाई है. पिछले 9 वर्षों में, पीएम मोदी ने भारत में शिक्षा को बदल दिया है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि भारतीय विश्वविद्यालय आज विश्व स्तरीय हैं’

उन्होंने आगे कहा की ‘ये बात एकदम साफ़ है की पीएम मोदी का भारत के युवाओं को सशक्त करने का विजन है. शिक्षा से शुरू होकर यूनिवर्सिटी के रिफोर्म होने तक. नेशनल एजुकेशन पालिसी को और बेहतर करना जिससे ज्यादा से ज्यादा मौके बन सकें.

भारतीय विश्वविद्यालयों की बात की जाए तो आईआईटी दिल्ली 197वें स्थान पर दूसरे स्थान पर और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर 225वें स्थान पर है. क्यूएस के संस्थापक और सीईओ, नुंजियो क्वाक्वेरेली ने भी आईआईटी बॉम्बे को अब तक की सर्वोच्च रैंक हासिल करने के लिए बधाई दी और कहा कि उन्होंने इस साल की रैंकिंग प्रणाली के लिए 2900 संस्थानों को स्थान दिया है. रैंकिंग में 45 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं.

आईआईटी बॉम्बे भारत में नंबर वन पर 

आधिकारिक बयान के अनुसार, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को भारत में पहला स्थान मिला है और यह पिछले साल के 177वें रैंक से काफी ऊपर बढ़कर इस साल 149वें रैंक पर पहुंच गया है, जिसका कुल स्कोर 100 में से 51.7 है. अपनी भागीदारी के बाद पहली बार आईआईटी बॉम्बे को क्यूएस रैंकिंग में शीर्ष 150 में स्थान दिया गया है. कुल मिलाकर, संस्थान ने अपने 2023 के प्रदर्शन में सुधार किया है.

इस साल पहली बार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 45 भारतीय संस्थानों को जगह मिली है. क्यूएस चीफ ने कहा कि उन्होंने इस साल की रैंकिंग के लिए 2900 संस्थानों को रेटिंग दी है और रैंकिंग में 45 विश्वविद्यालय शामिल हैं, जो पिछले नौ वर्षों में 297% की वृद्धि है.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग विश्वविद्यालय रैंकिंग का एक वार्षिक प्रकाशन है जिसमें हर साल दुनिया के मुख्य विश्वविद्यालयों और संस्थानों की लिस्ट जारी की जाती है. इससे पहले, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु ने 2016 में 147वीं रैंकिंग के साथ अपनी सर्वोच्च रैंक हासिल की थी.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest