हर गुरुवार को प्रदीप भंडारी का शो “इलेक्शंस की बात-प्रदीप भंडारी के साथ” का प्रसारण का जन की बात के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर होता है। इसी क्रम में इस गुरुवार को प्रदीप भंडारी के शो का प्रसारण भी शाम 7:30 बजे होगा। बता दें कि पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के कैंपों का दौरा करने प्रदीप भंडारी पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी हिंदुओं से विस्तार से बात की।
बता दें कि जब संसद में CAA बिल पास हुआ था उस दौरान विपक्ष ने खूब तहलका मचाया था और पाकिस्तानी हिंदुओं के भारत आने पर विपक्ष ने खूब सवाल किया था। विपक्ष नहीं चाहता था कि पाकिस्तानी हिंदू यहां पर आकर बसे, लेकिन मोदी सरकार ने सीएए बिल पास किया और उसके बाद कई पाकिस्तानी हिंदू भारत में आकर बसे।
दिल्ली में ऐसी कई जगहों पर पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के कैंप है और वह बड़ी मुश्किल हालातों में जी रहे हैं। पाकिस्तानी हिंदू पाकिस्तान में अपनी जमीनें और घर छोड़कर भारत में आए हैं, क्योंकि वहां पर वह पाकिस्तानी मुस्लिमों के अत्याचार से परेशान थे और उन्हें रोज प्रताड़ित किया जाता था।
प्रदीप भंडारी ने इसीलिए उनके कैंपों का दौरा किया और उनके मुसीबतों को जाना। इस दौरान पाकिस्तानी हिंदुओं ने प्रदीप भंडारी से मिलकर खुशी व्यक्त की और उनके साथ अपने मन की बात की। पाकिस्तानी हिंदुओं ने प्रदीप भंडारी को बताया कि किस प्रकार से उन्हें वहां पर प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन पीएम मोदी के राज में उन्हें यहां पर सुरक्षा मिल रही है।