महाराष्ट्र की राजनीति में हुए बड़े फेरबदल में क्या अजित पवार के इस कदम का समर्थन करते हैं शरद पवार? ये सबसे अहम सवाल निकल कर समाने आ रहा है, क्योंकि एनसीपी नेता रहे धनंजय मुंडे ने बीजेपी के साथ सरकार में शामिल होने के बाद कहा है कि हां मुझे शरद पवार का आशीर्वाद है।
बताते चलें कि कई महीनों से चल रही अटकलों के बाद NCP नेता अजीत पवार आखिरकार महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। अजीत पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बन गए हैं। 2 जुलाई को पवार के साथ छगन भुजबल सहित 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली। हालांकि अभी साफ नहीं है कि इस बड़े कदम के लिए शरद पवार का भी समर्थन मिला है।
वहीं शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने इस राजनीतिक डेवलपमेंट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है कि “बीजेपी उन्हें जेल भेजने वाली थी, लेकिन वे मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं”।
अजीत पवार के शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए। पिछले कुछ दिनों में एनसीपी में भी काफी उठा-पटक देखने को मिली और अजीत पवार की नाराजगी की खबरें भी आ रही थीं।