महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा सियासी उलटफेर सामने आया है. एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) रविवार (2 जुलाई) को एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे की मौजूदगी में राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इन सबके बीच उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
संजय राउत ने कहा, “कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है. उन्हें अपने तरीके से चलने दो, क्योंकि मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई. उन्होंने बताया कि वह मजबूत हैं और उन्हें लोगों का समर्थन प्राप्त है. वह उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे. लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
अजित पवार इससे पहले भी 2019 में शरद पवार का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ कुछ घंटों की सरकार बना चुके हैं. हालांकि तब वे मनाने पर वापस आ गए थे, लेकिन इस बार उनकी घर वापसी मुश्किल लग रही है. इन सबके बीच सियासी गलियारों में चर्चा है कि अब शरद पवार की बेटी सुप्रिला सुले को राष्ट्रीय राजनीति और रोहित पवार को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी जा सकती है.