महाराष्ट्र की जारी सियासी उलटफेर पर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने तंज कसा है। बताते चलें कि अजित पवार बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है।
महाराष्ट्र में रविवार को जो सियासी भूचाल आया है, उससे बीजेपी ने राज्य में अपना सियासी कद तो बढ़ा ही लिया है, साथ ही इस नए गठबंधन का जो सीधा असर पड़ा है। वह विपक्षी एकता पर करारा प्रहार साबित हुआ है। बीजेपी ने 2024 से ठीक छह महीने पहले विपक्षी एकता पर चोट की है।
दिल्ली बीजेपी के हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने विपक्षी एकजुटता पर निशाना साधा और कहा कि महागठबंधन का मटका अभी एक ही मीटिंग हुई और महाराष्ट्र में मटके में छेद हो गया। दो तीन मीटिंग होते होते विपक्षी एकता का मटका चकनाचूर ही मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी में फूट के बाद अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में भी फूट की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।