महाराष्ट्र में मची राजनीतिक उथलपुथल के बीच सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कहा ये तो कभी ना कभी होने ही वाला था। बीजेपी ने पहले शिवसेना को तोड़ा, NCP को भी तोड़ दिया। कांग्रेस को भी तोड़ने में लगे हैं। बड़ा दावा करते हुए उन्होंने कहा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने वाला है, एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है,अजित पवार बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री।
एनसीपी नेताओं ने भी अजित पवार के फैसले पर रोष जताया है। पुणे एनसीपी अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि कल अजित पवार ने जो बीजेपी सरकार के साथ शामिल होने का निर्णय लिया, उसके बाद सभी एनसीपी समर्थकों ने पुणे में शरद पवार जी के साथ रहने का फैसला किया है और हम उनका समर्थन करते रहेंगे।
एनपीसी की यूथ विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन ने अजित पवार के फैसले को व्यक्तिगत निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
एनसीपी के एमएलसी अमोल मितकारी ने कहा कि मैं यहां पर कल से ही हूं, कई विधायक हमसे मुलाकात करने आ रहे हैं। जिन 35 विधायकों ने कल अजित पवार का समर्थन का वादा किया था, वे आज भी अजित दादा के साथ बने हुए हैं। पार्टी से जुड़े और भी नेता हैं जो हमारे साथ लगातार जुड़ रहे हैं।उन्होंने आगे कहा मैं पहले से ही एनसीपी के साथ था और मैं एनसीपी के साथ आगे भी रहूंगा। यह कहना सही नहीं है कि पार्टी में टूट हो गई है। मैं चाहता हूं कि संजय राउत ने जो कहा है कि अजित पवार सीएम बनेंगे, वह भी सच हो जाए।