महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी टूटती हुई दिख रही है। सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि परिवार के स्तर पर भी काफी कुछ बदल रहा है।
शरद पवार के परपोते और एनसीपी नेता रोहित पवार ने कहा कि बीजेपी आगे के कॉम्पिटीशन को खत्म करना चाहती है। राजनीति निचले स्तर पर आ गई है। मतदाताओं को लग रहा है कि उन्होंने क्यों वोट किया। मुझे खुद लग रहा है कि मैं राजनीति में क्यों हूं। अजित पवार जब एनसीपी में थे तब वो सीएम उम्मीदवार थे। उन्होंने यहां काफी अच्छे पदों पर काम किया है। अब वो बीजेपी में चले गए हैं, पार्टी और संख्याबल किसके पास है, यह अगले दो दिनों में सब स्पष्ट होगा।
रोहित पवार का कहना है कि हमें उम्मीद नहीं थी कि अजित दादा इस तरह का फैसला लेंगे, हालांकि बीजेपी लंबे वक्त से हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमारा अजित दादा से कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं।
महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर सांसद संजय राउत ने कहा ये तो कभी ना कभी होने ही वाला था। भाजपा पूरे देश में जिस तरह की राजनीति करने वाली है। शिवसेना को तोड़ दिया है, NCP को भी तोड़ दिया। कुछ लोग बोल रहे थे कि कांग्रेस को भी तोड़ने वाले हैं। मगर इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा। महाराष्ट्र के लोग गुस्से में हैं और हम लड़ने के लिए तैयार हैं। हम सभी मिलकर लड़ने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने वाला है, एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है।अजीत पवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।