बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव किए हैं। इसमें बीजेपी ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले हैं। इन राज्यों को नए अध्यक्ष मिले हैं। पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना। इस लिस्ट से एक बात साफ हुई कि बीजेपी ने दूसरी पार्टी से आकर उसका दामन थामने वालों को ज्यादा महत्व दिया है।
बीजेपी ने पिछले दिनों बिहार में प्रदेश अध्यक्ष को बदला था। अब पार्टी ने बिहार से अलग होकर बने झारखंड में बदलाव किया है। पार्टी ने यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को कमान सौंपी है। पंजाब में अभी तक प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अश्वनी शर्मा संभाल रहे थे। पार्टी ने पंजाब में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को कमान सौंपी है, तो वहीं केंद्र में मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना की जिम्मेदारी दी गई है। अभी बी. संजय कुमार तेलंगाना के अध्यक्ष थे।
बीजेपी ने चार नए चेहरों पर दांव लगाकर अपनी रणनीति जाहिर कर दी है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बीजेपी को इन राज्यों में मौका दिख रहा है। ऐसे में कद्दावर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी 2024 के चुनाव समेत विधानसभा चुनाव में भी बड़ा फायदा उठाने की कोशिश में जुट गई है।
बीजेपी पार्टी के इस बदलाव में उन नेताओं को प्राथमिकता दी गई है जो दूसरी पार्टियों से आए हैं। जैसे जाखड़ और राजेंद्र दोनों कांग्रेस और BRS (भारतीय राष्ट्रीय समिति) को छोड़कर बीजेपी में आए थे। वहीं पी पुरंदेश्वरी पहले कांग्रेस में थीं और यूपीए सरकार में मंत्री भी रहीं।