पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच सुबह-सुबह कई जगहों से हिंसा खबरें आई हैं। हिंसा में अब तक आज 6 लोगों की मौत की ख़बर है। मुर्शिदाबाद में तीन लोगों की हत्या हुई है तो वहीं, कूचबिहार में एक हत्या की घटना सामने आई है।
पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी नेता के रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है। मानिक चौक पर भारी बमबारी के बाद मौत की खबर सामने आई है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक राज्य में ये पांचवीं हत्या की घटना है। हुगली के आरामबाग में निर्दलीय उम्मीदवार जहांआरा बेगम के एजेंट को कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी। तुफांगुंग के रामपुर में एक टीएमसी बूथ समिति के अध्यक्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
बताते चलें कि बंगाल पंचायत चुनाव में उत्तर 24 परगना के 271 जेडएनडी 272 नंबर पर उपद्रवियों ने मतपत्र और मतपेटियां छीन लीं। वहीं सीताई में एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई है। मतपत्रों में आग लगा दी गई है। घटना के बाद जमकर बवाल हुआ। जांगड़ा हटयारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बूथ 2 पर मतदान अधिकारियों ने कहा कि उन्हें डर लग रहा है।
पश्चिम बंगाल में हो रही पंचायत चुनाव में 22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63229 ग्राम पंचायतों की सीटों के लिए मतदान होना है। करीब 5.67 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस बीच राज्यभर से हिंसा की खबरें आ रही हैं। चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अब तक एक किशोर सहित 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पहली बार पंचायत चुनाव में राज भवन बड़ी भूमिका निभा रहा है। राज्यपाल खुद लोगों तक पहुंच रहे हैं और उनकी पीड़ा को सुन रहे हैं। बंगाल चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के लिए लगभग 65,000 केंद्रीय बलों और 70,000 राज्य पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।