दिल्ली में बारिश ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में 126 मिमी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली की सड़कें दरिया बन चुकी हैं। हर तरफ जलजमाव और जाम ने दिल्ली वासियों के रफ्तार को ब्रेक लगा दिया है।
दिल्ली कि सड़कों-गलियों और अंडरपास तक में जलजमाव है। कीचड़ ने कई रास्ते रोक दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी के हालात को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार पूरे मैन पावर के साथ स्थिति से निपटने के लिए जमीन पर उतर आई है। दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अफसरों की रविवार की छुट्टी कैंसिल कर दी है। सभी अधिकारियों को फील्ड पर रहकर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करवाने का निर्देश दिया गया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि मौसम विभाग ने रविवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही हिमाचल के 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में 24 घंटे के दौरान बारिश से चार लोगों की मौत हो गई है।जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सोमवार तक और पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में रविवार तक अत्यधिक बारिश का अनुमान है।
पूरे दिल्ली में जलजमाव से शहर की जल निकासी की व्यवस्था के बुनियादी ढांचे के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं। जलभराव के अलावा, बारिश और तेज हवाओं के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट कनेक्टिविटी में समस्या पैदा हुई है।